श्री राम नाम बैंक सेवक टीम ने प्रभु श्री राम जी के आशीर्वाद एवं श्री हनुमान जी महाराज जी की असीम कृपा से 8 करोड़ 39 लाख 4 हजार राम नाम धन के प्रिंट आउट निकलवा के आप सभी भक्तो द्वारा राम नाम बैंक वेबसाइट में ऑनलाइन लिखे गए राम नाम धन को दिनांक-29/07/2017 शनिवार को श्री राम नाम बैंक अयोध्या जी में जमा करवा दिया गया है। ये कार्य विधिनुसार किया गया था सर्वप्रथम राम नाम धन श्री हनुमान जी महाराज जी को दिखाया गया फिर श्री कनक बिहारी ( श्री सीताराम ) के चरणों में समर्पित किया गया उसके उपरांत श्री राम नाम बैंक में जमा करवा दिया गया है जिसकी फोटो ग्राफी प्रस्तुत है।
राम नाम बैंक वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य श्री राम नाम का प्रचार एवं लेखन करवाना है। आप इस पावन वेबसाइट में या एंड्राइड app को बनाया गया है। जब आप लॉगिन करेंगे तो आपका एक अलग अकाउंट बन जायेगा और आप जितनी बार भी राम नाम लिखेंगे वो राम नाम ऑनलाइन एवं ऑफलाइन संग्रहित हो जायेगा। आप जितने भी राम नाम लिखते है , हम सेवक उनका प्रिंटआउट निकलवा के श्री अयोध्या जी धाम ले जाते है। सर्वप्रथम हम आप सभी के द्वारा लिखे लिखे हुए राम नाम धन की सूचि एवं राम नाम धन का प्रिंटआउट श्री हनुमान जी महाराज जी को दिखाते है और फिर श्री कनक भवन जोकि श्री अयोध्या जी धाम में श्री सीताराम जी भगवान् जी का प्रधान मंदिर है वहां जाकर आपके द्वारा लिखे हुए राम नाम धन को उनके श्री चरणों में समर्पित करते है। उसके उपरांत आपका राम नाम धन श्री राम नाम बैंक अयोधया जी में जमा करवाते है। जिसकी फोटो ग्राफी नीचे दी गयी है। एकबार फिर सभी भक्तो से अनुरोध है कृपया ज्यादा से ज्यादा राम नाम लिखे एवं अपने मित्रों परिजनों और अन्य को प्रेरित करे राम नाम लिखवाने से। प्रभु श्री राम जी की कृपा सभी पे बनी रहे इसी आशा के साथ सेवक टीम की राम राम
आप सभी को सप्रेम जय सियाराम जी